Jamshedpur News :
सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में पेसा अधिनियम 1996 बनाम झारखंड पंचायती राज्य अधिनियम 2001 पर 12 जनवरी को परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इसमें आदिवासी बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व युवा छात्र भी शामिल होंगे. वे पेसा अधिनियम 1996 और झारखंड पंचायती राज्य अधिनियम 2001 पर तुलनात्मक अपनी बातों को रखेंगे. यह जानकारी आदिवासी सुरक्षा परिषद के रमेश हांसदा ने दी. उन्होंने बताया कि परिचर्चा में समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व युवा छात्रों को बुलाया गया है. इस परिचर्चा का मूल मकसद उनके सही तथ्यों से आम लोगों को अवगत कराना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है