68वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल अंडर 17 विद्यालय खेल में मधेपुरा के प्रिंस का चयन-
प्रतिनिधि
घैलाढ़, मधेपुरा.
तेलंगाना (महबूबनगर) में 10 से14 जनवरी 2025तक आयोजित होने वाली 68वीं अंडर 17 राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल खेल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में भाग लेंने वाला बिहार बालक हैंडबॉल टीम में मधेपुरा के प्रिंस कुमार का चयन हुआ है. इस बाबत मधेपुरा हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि प्रिंस कुमार का चयन सारण में संपन्न हुई. अंडर 17 हैंडबॉल प्रतियोगिता जो की 12 से 15 नवंबर 2024 तक सारण जिला प्रशासन एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर किया गया था. बिहार टीम में चयनित होने पर प्रिंस के स्वर्गीय पिताजी अविनाश कुमार जो पेशे से किसान थे. उनको भी अपने बेटे पर गर्व होगा. पिताजी नहीं पर भी प्रिंस को कोई कमी नहीं होने दी. उसके माताजी पूनम देवी जो अपने बेटे का लगन देख कर उसको खेलने में सहयोग किया और उसकी जरूरत को पूरा किया. ऐसे माता को नमन है. उसकी मां बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रिंस शुरू से ही होनहार एवं खेल के प्रति जागरुक है. वह हमेशा खेल के लिए समर्पित रहता है.साथ ही उनके ग्राउंड के सभी खिलाड़ियों में भी उत्साह है. हमारे ग्राउंड से भी बिहार टीम में प्रिंस काचयन हुआ है. साथ ही बरदाहा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन ने कहा कि बिहार टीम में प्रिंस का चयन होने से गांव में खुशी की लहर है साथ ही उनको खेलने जाने में जो भी दिक्कतें आएंगी मैं उन सभी दिक्कतों को पूर्ण करूंगा और उनको किसी बात की कमी नहीं होने दूंगा. वह इसी तरह खेलते रहे और गांव समाज का और देश का नाम ऊंचा करता रहे.यही मेरा शुभकामनाएं है. साथ ही सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है मेडल लाओ और नौकरी पाओ. उसमें भी मैं से जो मुझसे मदद होगा मैं करूंगा. अब हमारे पंचायत में भी खेल को बढ़ावा मिलेगा एक बच्चे का चयन होने से बच्चों में खेलने की ललक बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है