पुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड के वासुदेवपुर में 10 जनवरी से बाबा डमररगीर मेला की शुरुआत होगी. आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में जारी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वासुदेवपुर गांव में काफी धूमधाम के साथ बाबा डमरगीर मेला का आयोजन किया जाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष अंजनी चौधरी एवं मुखिया कुंदन सिंह ने बताया कि 10 जनवरी से यह मेला प्रारंभ होगा और 12 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान राम नाम का संकीर्तन, इसके अलावा अयोध्या के प्रसिद्ध संत द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम, 11 जनवरी और 12 जनवरी की रात्रि में रासलीला का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. तीन दिवसीय इस मेला को सफल बनाने के लिए कपिल देव शर्मा, प्रभात कुमार शर्मा, शालिग्राम शर्मा, पुरुषोत्तम चौधरी, सुशील चौधरी, रमन चौधरी, मिथिलेश ठाकुर, ललन यादव, पंकज कुमार राम, संजय शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है