19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक कलह में चार बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पारिवारिक कलह में चार बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फलका फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या-12 राजधानी ग्राम में मंगलवार को पारिवारिक कलह के कारण 28 वर्षीय महिला ने घर के बगल के एक घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका पुतुल देवी, पति जयनंद राजधानी गांव का निवासी है. बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पर दिया गया. सूचना पाकर फलका थाना के पुअनि शदाब सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. घटना के बारे में मृतका के ससुर भिखारी राम ने बताया कि सोमवार की रात खाना बनाने को लेकर मृतिका पुतुल को अपने पति जयनंद राम से नोकझोंक हुई थी. जिसके कारण सभी भूखें पेट सो गये थे. मंगलवार की सुबह मृतिका जगने के बाद घर का सारा काम की. जब पुत्र सो कर उठा तो पतोहू घर में नहीं थी. जिसके बाद पतोहू का काफी खोजबीन किया गया. खोजबीन के क्रम में देर शाम एक बगल के बंद कमरे में मृतका का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका का आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय थी. घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतका ने प्रेम विवाह की थी. वर्तमान में चार बच्चे की मां थी. कुछ लोग दबे जुबान में महिला की हत्या की बात बता रहे थे. हालांकि इस बात की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. मामला जो भी हो वह पुलिस के अनुसंधान में ही पता चल पायेगा. पुतुल देवी आत्महत्या की है या उनका हत्या हुआ है. गौरतलब हो कि स्थानीय पुलिस पटना पुलिस कन्ट्रोल के सूचना पर पहुंची थी. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. न ही घटना का स्पष्ट कारण पता चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें