19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश पत्र पर मोहर लगाने के नाम पर केबी झा कॉलेज में वसूली

प्रवेश पत्र पर मोहर लगाने के नाम पर केबी झा कॉलेज में वसूली

– कला के लिए बीस व विज्ञान संकाय के लिए पचास रूपये की हो रही वसूली – दस जनवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षा को प्रवेश पत्र लेने को छात्रों की भीड़ कटिहार आरवाई कॉलेज मनिहारी में मोहर लगाने के नाम पर इंटर छात्रों से लिये जा रहे दो सौ रुपये का वायरल वीडियो का मामला अभी थमा भी नहीं है कि पीयू अंगीभूत इकाई केबी झा कॉलेज में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है. केबी झा कॉलेज में इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र लेने के बदले छात्रों से अलग-अलग संकायों में कला के लिए बीस रुपये वसूली जा रही है. विज्ञान संकाय के लिए प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने वाले छात्रों से पचास रुपये की मांग की जा रही है. नहीं दिये जाने पर प्रवेश पत्र नहीं दिये जाने की बात काउंटर कर्मियों द्वारा की जा रही है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जितेश कुमार केबी झा कॉलेज को इसकी जानकारी दिये जाने के बाद प्राचार्य को अवगत कराने की बात कही गयी. मामले को लेकर केबी झा कॉलेज के विज्ञान संकाय के कई छात्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस तरह की परम्परा वषों से चली आ रही है. इंटर प्रायोगिक परीक्षा दस जनवरी से होने वाली है. लोग मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे काउंटर संख्या चार पर प्रवेश पत्र लेने पर काउंटर कर्मी द्वारा पचास रुपये की मांग की गयी. जबकि कला संकाय के छात्र- छात्राओं से बीस रुपये की मांग की गयी. राशि नहीं दिये जाने के बावत आज नहीं कल आना कहकर परेशान करने की बात कही गयी. केबी झा कॉलेज में कला संकाय के लिए मुस्ताक, वाणिज्य संकाय के लिए अभय सिन्हा, विज्ञान संकाय के लिए सुबोध कुमार क्रमश: दो, तीन और चार नम्बर काउंटर पर यह जिम्मेवारी दी गयी है. मामले में केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि प्रवेश पत्र पर मोहर लगाने के नाम पर छात्राें से राशि वसूली जा रही है. इसकी जानकारी नहीं है. अगर इस तरह का कार्य किया जा रहा है तो चिंतनीय है. इस मामले को केबी झा कॉलेज के प्राचार्य से अवगत कराया जायेगा. छात्रों की शिकायत पर उक्त कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई को प्राचार्य को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें