6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. एमजीएम कॉलेज परिसर में उड़ती धूल व गंदगी के कारण फैल रही बीमारी, बच्चे हो रहे बीमार

चहारदीवारी को तोड़कर बाहरी व निजी आवास का गंदा पानी भी निकाला जा रहा

Jamshedpur news.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नये भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पताल में एल एंड टी एवं तेजस इंटरप्राइजेज के कर्मियों द्वारा ठीक से सफाई नहीं करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन- स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.ज्ञापन के माध्यम से संघ के प्रतिनिधियों ने प्राचार्य को बताया कि परिसर एलएंडटी के मालवाहक गाड़ी सहित अन्य गाड़ियां लगातार परिसर में आती हैं. इसके कारण सड़क पर बालू, गिट्टी, सीमेंट व मिट्टी गिरा दी जाती है. इसकी सफाई नहीं होने से हर समय मिट्टी व धूल उड़ती रहती है. इससे वायु प्रदूषित हो रही है. वहां रहने वाले कर्मचारियों के नवजात बच्चे प्रदूषित हवा से लगातार बीमार हो रहे हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों को हर समय यह डर बना हुआ रहता है कि प्रदूषित हवा के कारण कहीं बीमारी नहीं फैल जाये. सड़क पर मिट्टी व बालू गिरने के कारण गाड़ी से फिसल कर कर्मचारी व छात्र गिर रहे हैं.इधर कर्मचारियों के आवंटित आवास के बीच में चहारदीवारी को तोड़कर बाहरी व निजी आवास का गंदा पानी भी निकाला जा रहा है. जिसके कारण कर्मचारियों के आवास में दुर्गंध आती है. इसकी सफाई तेजस इंटरप्राइजेज द्वारा करना है, लेकिन उसके द्वारा सफाई नहीं की जाता है, जिसके कारण डेंगू सहित अन्य बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक एसीपी का लाभ नहीं मिला है. उसको इसका लाभ देने की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य को बताया कि विधायक सरयू राय द्वारा कॉलेज परिसर में बने तालाब का सौंर्दयीकरण करवाया गया है, लेकिन एलएंडटी तथा तेजस इंटरप्राइजेज के कर्मियों के माध्यम से तालाब में गंदगी फैलायी जा रही है. दोनों एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा तालाब में कचरा डाला जा रहा है, जिसके कारण वातावरण प्रदूषित हो रही है.

कमेटी गठन कर इसका निराकरण का आश्वासन

उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए प्राचार्य ने कुछ का निराकरण तुरंत किया, बाकी के लिए कमेटी गठन कर इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर नाथ सिंह, जिला प्रमंडल मंत्री उदय शंकर झा, जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, जिला सचिव दिनेश कुमार पांडे, विशेष शाखा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष विश्वनाथ मल्लिक, सचिव चंदन कुमार सिंह, चंदन ठाकुर, चंद्रा देवी, आशा, रेखा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

मेडिकल कॉलेज परिसर में पानी की समस्या

झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा से मिलकर कॉलेज परिसर में हो रही पानी की समस्या की जानकारी दी. संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पंप से एलएंडटी के द्वारा स्वच्छ जल का उपयोग परिसर में बन रहे नये अस्पताल के लिए किया जा रहा है. वहीं एलएंडटी के द्वारा कॉलेज परिसर में कई जगहों पर बोरिंग किया गया, लेकिन उसमें भी एक खराब हो गया है. वहां बोरिंग के लिए आप से आदेश लिया गया है या नहीं, यह जांच का विषय है. इसके साथ ही कॉलेज 500 मीटर के बाहर बोरिंग करने के लिए प्रधान सचिव द्वारा कहा गया है, लेकिन उनके आदेश का पालन हो रही है या नहीं यह सभी जांच का विषय है. इन सभी कारणों से परिसर का जल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे कॉलेज परिसर में अभी से ही पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें