12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछिया हवा से तापमान में हो रही गिरावट, गलन से आम जनजीवन परेशान

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले दो चार दिन तक इसी तरह के मौसम रहने के आसार है

सुपौल. जिले में ठंड का सितम जारी है. तेज पछिया हवा व शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या को बिगाड़ रखा है. बीते दो दिनों से चल रही हाड़ कंपाने वाली पछुआ हवा लोगों के आम जनजीवन की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह व शाम आसमान से गिरते ओस की वजह से लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दूसरे दिन भी नहीं हुआ सूर्यदेव का दर्शन बीते दो दिनों से जारी शीतलहर के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीन दिनों से सूर्यदेव का दर्शन नहीं होने के कारण लोग घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. शीतलहर के कारण बुढ़े व बच्चे स्नान नहीं कर रहे हैं. धूप नहीं निकलने के कारण भींगे कपड़ा सुखाना मुश्किल हो गया है. शाम ढलते ही बढ़ने लगती है कनकनी बुधवार को दिन ढलने के वक्त लोगों को सूर्य का दर्शन तो हुआ लेकिन तेज पछिया हवा से धूप का कोई असर ठंड पर नहीं दिखा. पछिया हवा की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जिससे लोगों को कनकनी फिर से महसूस होने लगी. चौक-चौराहे पर निकले लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे. वहीं फूटकर विक्रेता भी अपनी दुकान समेटने में लग गये. ठंड से लोग होने लगे बीमार जिले में जारी कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण खास तौर पर गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को विशेष परेशानी उठानी पड़ रही है. ठंड के कारण बढ़ रही मौसमी बीमारियां लगातार जारी शीतलहर व कड़ाके की ठंड से सदी-खांसी, कोल्ड डायरिया जैसी मौसम जनित बीमारियां भी बढ़ रही है. सदर अस्पताल में मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की भारी भीड़ देखी गयी. ठंड का असर सिर्फ इंसान ही नहीं मवेशियों पर भी देखा जा रहा है. ठंड की वजह से दुधारू पशु का दूध कम हो गया है. जिससे पशुपालक भी परेशान नजर आ रहे हैं. ठंड के कारण व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. हालांकि बढ़ती सर्दी के कारण बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. गर्म कपड़ों के दुकान में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. इधर सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बढ़ते ठंड को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की है. ताकि इस भीषण ठंड से पीड़ित गरीब परिवारों को थोड़ी राहत मिल सके. हालांकि जारी ठंड व कोहरे से रबी के फसल को लाभ पहुंचने की बात कही जा रही है. किसानों ने बताया कि तापमान में जारी गिरावट व कुहासे के कारण गेहूं, सरसो, आलू, प्याज, लहसून व झाड़ीदार फसल को लाभ मिलेगा. लेकिन अत्यधिक पाला पड़ने से आलू की फसल को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले दो चार दिन तक इसी तरह के मौसम रहने के आसार है. अलाव की हुई व्यवस्था नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. जहां नगर परिषद कर्मी द्वारा सुबह-शाम अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं अंचल कार्यालय द्वारा सदर प्रखंड के गांधी मैदान, बस स्टैंड, महावीर चौक, लोहिया नगर चौक, प्रखंड परिसर एवं बकौर पंचायत में अलाव की व्यवस्था की गयी है. जबकि शेष पंचायत जहां लोग ठंड से कराह रहे हैं. वहां अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. 11 जनवरी तक बंद रहेगा वर्ग 08 तक का शैक्षणिक गतिविधि जारी अत्यधिक ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र सहित वर्ग 08 तक के सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें