6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हिंदी दिवस पर 20 हिंदी-सेवियों का होगा सम्मान

इस अवसर पर 10वीं और 12वीं की विगत बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को डॉ शैलेंद्रनाथ श्रीवास्तव मेधावी छात्र-सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा.

-बिहार के राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, मेधावी छात्र भी होंगे पुरस्कृत, दूसरे सत्र में कवि-सम्मेलन संवाददाता, पटना विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आगामी 10 जनवरी को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में आयोजित होने वाले समारोह में, हिंदी भाषा और साहित्य के विकास में मूल्यवान सेवा देने वाले 20 मनीषियों और विदूषियों को ””हिंदी-रत्न”” अलंकरण से विभूषित किया जायेगा. इनमें सुप्रसिद्ध समालोचक डॉ कुमार वीरेन्द्र, वरिष्ठ लेखक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ लेखिका डॉ पूनम कुमारी, सुनील वाजपेयी, डॉ ममता मेहरोत्रा, डॉ रेखा मिश्र, डॉ राजीव कुमार सिंह ””परिमलेन्दु””, डॉ कासिम खुर्शीद और डॉ सत्येंद्र अरुण का नाम शामिल है. यह जानकारी देते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने बताया है कि शुक्रवार को सम्मेलन के ऐतिहासिक सभागार में बिहार के राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान समारोह का उद्घाटन करेंगे. भारत के कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर समारोह के मुख्य अतिथि, बिहार के मुख्य सूचना आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा और पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह भाग लेंगे. इस अवसर पर 10वीं और 12वीं की विगत बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को डॉ शैलेंद्रनाथ श्रीवास्तव मेधावी छात्र-सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा. उद्घाटन-समारोह के बाद दूसरे सत्र में कवि-सम्मेलन भी संपन्न होगा, जिसमें बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड के कवियों और कवयित्रियों का सस्वर पाठ सुना जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें