14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग तापने के दौरान दो वृद्ध महिला की झुलसकर मौत

जिले में अलग-अलग जगहों पर बोरसी तापने के दौरान दो बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नप लखीसराय के वार्ड नंबर 10 नया टोला व अरमा गांव की घटना

घर पर अकेली ठंड से बचने के लिए ताप रही थी बोरसी

लखीसराय. जिले में अलग-अलग जगहों पर बोरसी तापने के दौरान दो बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पहली घटना नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित नया टोला निवासी राजेंद्र ठठेरा की 65 वर्षीय लीलावती देवी की मौत आग तापने के क्रम में बोरसी से झुलसकर हो गयी. घटना मंगलवार रात की है, जब लीलावती अपने घर में बोरसी ताप रही थी, इस दौरान उनके कपड़ों में आग लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए हरसंभव इलाज शुरू किया, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतका के परिवार में शोक की लहर है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि ठंड के कारण लीलावती देवी बोरसी तापने बैठी थी. आग तापने के दौरान अचानक उनके कपड़े आग की चपेट में आ गये. घर पर वृद्धा अकेली थी. पड़ोस के लोग आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी. चिकित्सक ने बताया कि लीलावती देवी का शरीर 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी, जिसके कारण उन्हें बचाना मुश्किल हो गया. इधर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि मृतका के परिजन द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. जबकि दूसरी घटना कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी नागेश्वर मोदी की 67 वर्षीया पत्नी श्यामा देवी की भी मौत बोरसी तापने के दौरान झुलसकर हो गयी. किसी भी घटना में परिजनों द्वारा थाना को सूचना नहीं दी गयी है.

लोगों को मिली धूप, तेज हवा ने डाली धूप की गर्माहट में खलल

लखीसराय. पिछले 10 दिनों से लोगों को ठंड से राहत महसूस नहीं हो रहा है. कभी कोहरे से संपूर्ण वातावरण ढका हुआ रहता हैं, तो कभी शीतलहर के कारण लोग घर से निकल नहीं रहे है. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल से सूर्य ढके हुए नजर आ रहे थे. वहीं पछुआ तेज हवा के कारण ठंड में बढ़ोतरी कर रखा था. तकरीबन 12 बजे दिन के बाद जब सूर्य देव का दर्शन हुआ भी तो तेज गति के हवा के कारण लोग धूप भी नहीं सेक पा रहे थे. लगातार ठंड के कारण लोगो के दिनचर्या में भी फेरबदल करना पड़ रहा है. सुबह के समय ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को दो तीन ऊनी कपड़े का उपयोग करना पड़ रहा है. वहीं कार्यालय एवं स्कूल के टाइम को पकड़ने के लिए शिक्षक एवं कर्मियों को शीतलहर एवं कुहासा का सामना करना पड़ रहा है.

बढ़ती ठंड के कारण आलू के फसल होने लगा प्रभावित

बढ़ती ठंड के कारण आलू के फसल प्रभावित होने लगा है. आलू के पौधों में पाला मारने के कारण पौधे के पतियों में झुलसा जैसा होने लगा है. लगातार शीतलहर एवं कुहासा से बचने के लिए दवा का छिड़काव भी किसानों द्वारा किया गया है, लेकिन ठंड के कारण दवा भी निष्क्रिय हो चुका है.

नगर परिषद ने ठंड से बचने के लिए की अलाव की व्यवस्था

नगर परिषद लखीसराय के द्वारा बढ़ते ठंड को लेकर विद्यापीठ चौक, थाना चौक, प्रभात चौक चितरंजन रोड, महादेव हाल के समीप, स्टेशन रोड, पथला घाट, कवैया रोड, बाजार समिति, जमुई मोड़ समेत अन्य 26 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया गया है. नप कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर अलाव जलाने के अन्य स्थल को भी चयनित किया जा सकता है.

बढ़ते ठंड को देखते हुए सीओ ने की चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक सीओ निशांत कुमार द्वारा लगातार शीतलहर के बढ़ते पर को एवं अचानक हुए ठंड में इजाफा को देखते हुए प्रखंड के सभी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी. ताकि लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से अपने आप का बचाव कर सकें. रास्ते में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए भी अलाव वरदान साबित हो रहा है. औरे चौक पर अलाव का सेवन कर रहे ग्रामीण पूर्व पैक्स अध्यक्ष सर्जन कुमार, जीवन कुमार, शिव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार सिंह, रामबाबू रजक आदि दर्जनों लोगों ने बताया की अलाव की व्यवस्था खासकर चौक-चौराहे पर हो जाने से ठंड में बचाव आम लोगों का हो रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक सीओ निशांत कुमार ने बताया कि चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसके उपरांत भी और स्थान पर अगर इसकी आवश्यकता होगी तो उसके लिए लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें