चानन. प्रखंड के गोहरी पंचायत में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का उद्घाटन किया गया. प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार, प्रखंड स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर स्मिता कुमारी एवं एवं मुखिया रविचंद्र भूषण के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर भवन उद्घाटन किया गया. मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ ने कहा कि पंचायत में जो ठोस एवं तरल पदार्थ को स्वच्छता कर्मी ठेला पर घर-घर जाकर कचरा का उठाव करेंगे. इसके लिए प्रत्येक वार्डों में लोगों के घर के पास एक हरा और एक नीला डस्टबीन लगाये जायेंगे. जिस डस्टबिन में अपने-अपने घर का कचरा जमा करेंगे. जमा करने के बाद स्वच्छता कर्मी ठेला के माध्यम से उठाकर कर स्टोर में जमा करेंगे. जिससे प्रत्येक गांव में साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छ भारत का सपना भी पूरा होगा और ग्रामीणों को अन्य बीमारियों से बचायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है