बेलागंज. बेलागंज में एक बार फिर चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है. थाना क्षेत्र के ओर बाजार में एक ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी की ज्वेलरी लेकर भागने में कामयाब हो गये. ज्वेलरी शॉप का प्रोपराइटर गया शहर के रहनेवाले मोहित कुमार ने बेलागंज थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में ज्वेलरी शॉप के प्रोपराइटर मोहित कुमार ने बेलागंज थाने में दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि थाना क्षेत्र के ओर बाजार में नीलम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का शटर और अलमारी का लॉक काटकर चोरी कर ली. चोरों ने अलमारी में रखा 50 ग्राम सोना और दो किलो चांदी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. मोहित ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार दुकान में चोरी हो चुकी है. इसकी प्राथमिकी बेलागंज थाने में दर्ज है. घटना के संबंध प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि ज्वेलरी शॉप के प्रोपराइटर के द्वारा दिये गये आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमराें के सहारे अपराधियों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है