परैया. परैया खुर्द गांव में बुधवार को बिहार स्टेट सीड एंड ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन के द्वारा एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बीज उत्पादन एवं जैविक प्रमाणन विषय पर बीज प्रमाणन निरीक्षक रंजन कुमार सिंह के द्वारा विस्तार से बताया गया. उनके द्वारा पोर्टल पर किस तरह रजिस्ट्रेशन किया जाये. इसके बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया. निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पूर्व में जिला स्तर पर प्रशिक्षण होता था. लेकिन, निदेशक की पहल पर सचिव कृषि विभाग द्वारा अनुकरणीय कदम उठाते हुए बसोंका को निर्देशित किया गया कि पंचायत स्तर पर जाकर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाये. कार्यक्रम में को ऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश, श्री राम शर्मा शास्त्री, एटीएम राजकिशोर, किसान सलाहकार सत्येंद्र कुमार, रवि शंकर सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है