12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक खिलौना निर्माण को लेकर कार्यशाला आयोजित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को शैक्षणिक खिलौना निर्माण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

पाकुड़. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को शैक्षणिक खिलौना निर्माण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्रचार्य मोहन झा, प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक ने किया. मौके पर प्राचार्य श्री झा ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा रोचक विधि से देना है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य से है. शिक्षा के क्षेत्र में परियोजनाओं का निर्माण कर देश की प्रगति में योगदान दिया जा सकता है. कहा कि ऐसे कार्य को मिलकर करना चाहिए. वहीं उन्होंने नयी शिक्षा नीति 2020 के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि इस नीति में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया है. इसमें सिर्फ अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि कला, संगीत, खेल, कौशल विकास और नैतिक शिक्षा को भी शामिल किया गया है. इस नीति का मकसद 21वीं सदी के कौशल जैसे आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और समस्या-समाधान पर ध्यान केंद्रित करना है. मौके पर लिपिक मुजीबुर रहमान, संकाय रविकांत आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें