6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए करता रहूंगा काम : मंत्री

कोर्ट रोड स्थित मंत्री आवास में बुधवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी शामिल हुए.

जामताड़ा. कोर्ट रोड स्थित मंत्री आवास में बुधवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी शामिल हुए. कार्यक्रम में आदिवासी परंपरागत नृत्य और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सभी को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे समाज की खूबसूरती यही है कि हम मिलजुलकर हर त्योहार मनाते हैं. आज हम सभी एकजुट होकर सोहराय मना रहे हैं. मंत्री ने अपनी हैट्रिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के बदौलत मैं तीसरी बार विधायक बना हूं और मंत्री पद पर हूं. भाजपा ने मुझे हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हमारा आदिवासी समाज एकजुट रहा और प्रचंड वोट देकर मुझे फिर से जीत दिलाई. मंत्री ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति की निंदा की. कहा आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा. आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है सोहराय – पूर्व सांसद पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि यह आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है और हम हर वर्ष इसे धूमधाम से मनाते हैं. नफरत से समाज नहीं चलता. गरीबों के लिए धड़कता हुआ दिल ही सच्चा दिल है. जामताड़ा हमेशा प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है. भाजपा की जात-पात की राजनीति यहां नहीं चलेगी. हमें कांग्रेस की नीतियों पर चलना होगा, जो मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देती है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उपस्थित करीब 45,000 लोगों के बीच कंबल वितरित किया. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, मुक्ता मंडल, प्रमुख अंजलि हेंब्रम, आनंद लाल मरांडी, जिला प्रवक्ता इरशाद उल हक आरसी, बीरबल अंसारी, विनोद छत्रिय, तनवीर आलम, अरुण दास, जयप्रकाश तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें