6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका व पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने किया पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

जीविका के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के मौधो पंचायत भवन परिसर में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सौजन्य से पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

पशुपालकों ने स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ कोचाधामन. जीविका के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के मौधो पंचायत भवन परिसर में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सौजन्य से पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया. शिविर में पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुओं में बांझपन संबंधी रोगों का भी इलाज किया गया. साथ ही पशुपालकों को कई तरह परामर्श दिया गया. हरा चारा उत्पादन एवं पशु स्वास्थ्य के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई. जीविका के सार्थक प्रयास से आसपास के पशुपालकों ने इस पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का पूरा लाभ उठाया. शिविर में पशुओं के लिए कृमिनाशक दवा एवं मिनरल मिक्सचर का भी वितरण किया गया . इतना ही नहीं शिविर में पशुओं में बुखार और प्रचलित बीमारियों का इलाज करने के साथ – साथ इनके लक्षण पहचान की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर टेक्निकल वेटनरी ऑफिसर बिशनपुर अभिषेक, पशुधन प्रबंधक जीविका किशनगंज उमाशंकर पवन, कोचाधामन के बीपीएम जीविका धर्मेन्द्र कुमार केसरी, लाईवलीहुड स्पेशलिस्ट राहुल राज , शायम प्रवेज जीविका कर्मी राहुल, विकास संकुल संघ के विभिन्न कैडर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें