12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल श्रम के लिए ले जाए जा रहे छह नाबालिग बच्चे को करवाया गया मुक्त

किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 में जन निर्माण केंद्र की टीम के द्वारा मंगलवार की रात आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस के सहयोग से बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया.

किशनगंज.किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 में जन निर्माण केंद्र की टीम के द्वारा मंगलवार की रात आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस के सहयोग से बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग- अलग स्थानों से छह नाबालिग बच्चों को मुक्त करवाया गया. स्टेशन परिसर में कुछ बच्चों को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ देखा गया जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि काम करने के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जा रहे है. कुछ बच्चों के साथ अन्य व्यक्ति भी जा रहे थे जो उस समय मौजूद नहीं थे. वही कुछ बच्चे अकेले जा रहे थे. संयुक्त टीम सभी बच्चों को अपने संरक्षण में लिया और रेल थाना किशनगंज में सनहा दर्ज करवाया गया. रेल थाना किशनगंज में सनहा दर्ज करवाने के बाद सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सभी बच्चों का सामाजिक जांच रिपोर्ट करने को कहा. तब तक सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निर्देश दिया.. बाल कल्याण समिति किशनगंज के निर्देशानुसार सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करवाया गया जहां बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी. यह जानकारी संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मोहम्मद मुजाहिद आलम ने दी. संयुक्त टीम में मोहम्मद जफर अंजुम एवं एस अनवर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें