6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जज ने दत्तक गृह, ऑब्जर्वेशन होम व मंडल कारा का किया निरीक्षण

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

2- प्रतिनिधि, अररिया न्याय मंडल अररिया के जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने मंगलवार की देर संध्या जेल, ऑब्जर्वेशन होम सहित दत्तक गृह का निरीक्षण किया. जिला जज के साथ सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद व अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव भी निरीक्षण में शामिल थे. जेल निरीक्षण के क्रम में जिला जज श्री पांडे ने दत्तक गृह के समन्वयक व ऑब्जर्वेशन होम के अधीक्षक से मिलकर बच्चों सहित जेल में रह रहे बंदियों के विषय में जांच पड़ताल की. बंदियों से रूबरू होकर उनका हाल समाचार लिया. ऑब्जर्वेशन होम में जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय ने कई मामलों में जिला को जानकारियां दी. जेल औचक निरीक्षण के क्रम में जेल में तरुण खंड में रह रहे विचाराधीन किशोरों सहित गोदावरी खंड में रह रही महिला बंदियों से रूबरू हुईं. वहीं महिलाओं के साथ रह रहे अबोध बच्चों के खाने पीने दूध वगैरह की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. साथ हीं जेल में बंद किशोरों व महिलाओं से मिलकर उनके खान-पान, रहने आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली. —————- मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के फरसाडांगी गांव के मुश्ताक आलम ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो सिद्दीक, सौकत, मो असगर, अमेला उर्फ डोमनी, जन्नती, साहीन, नसरत, जुवेदा, बेगम, तमन्ना, चांदनी, तसररून, अवेश, नरजिदा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें