12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआईजी ने ड्रेगन फ्रूट की खेती का लिया जायजा, कृषक नागराज नखत से प्राप्त की जानकारी

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बुधवार को ठाकुरगंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज में हो रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती का जायजा लिया.

ठाकुरगंज. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बुधवार को ठाकुरगंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज में हो रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती का जायजा लिया. इस क्रम में बिहार में ड्रेगन फ्रूट के पहले किसान नागराज नखत के खेत मैं हो रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती को लेकर उन्होंने जानकारी ल . इस दौरान उन्होंने कहा आज के दौर में कृषि क्षेत्र में नवाचार की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने कहा की कृषि मेरा पसंदीदा विषय है जब मुझे यह जानकारी मिली की ठाकुरगंज में ड्रेगन फ्रूट की खेती होती है तो में इसे देखने से स्वय को रोक नहीं पाया. उन्होंने कहा ठाकुरगंज की धरती आधुनिक व नई फसल की खेती की जनक मानी जाती है. यहां के किसान बिहार के अन्य किसानों को प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रेगन फ्रूट की हो रही खेती से आने वाले समय में जिले में कृषि क्रांति के संकेत माने जा रहे हैं. उन्होंने कहा की कृषि के मामले में वे ही किसान सफल हो सकते है जो प्रयोगों में विश्वास करते है. आज ठाकुरगंज में ड्रेगन फ्रूट की खेती के जरिए किया जा रहा एक नया प्रयोग आने वाले दिनों में लोगों को एक नई राह दिखायेगा. उन्होंने कहा कि ड्रेगन फ्रूट निश्चित ही लाभदायक खेती है जरूरत इस बात की है कि कि लोगों को इस खेती के प्रति जागरूक किया जाए और खेती की विधि भी बताया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस खेती को करके और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए. वही डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कलकत्तिया फार्म स्थित काली मंदिर के दर्शन किये इस दौरान एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें