Martin Guptill Retirement: 2019 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ने वाले मार्टिन गप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को भारत शायद ही कभी भूल पाएगा. क्योंकि गप्टिल की वजह से ही 2019 में भारत वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गया था.
न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा मेरा सपना था : गप्टिल
संन्यास की घोषणा करने के साथ ही गुप्टिल ने कहा, “तब मैं बच्चा था तो न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा मेरा सपना था. मैं अपने देश के लिए 367 मैच खेलने से भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं.” उन्होंने कहा, “मैं उन यादों को हमेशा संजो कर रखूंगा जो मैंने शानदार खिलाड़ियों के साथ खेलकर बनाई हैं.”
2019 वर्ल्ड कप में गप्टिल ने भारत का तोड़ा था सपना
2019 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को खेला गया था. मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 239 रन मामूली स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारत ने 49.3 ओवर में 221 रन बना लिया था. क्रीज पर एमएस धोनी थे, लेकिन गप्टिल के एक सटीक थ्रो की वजह से भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. धोनी उस समय 50 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: अब ढीली हुई अकड़, सीरीज खत्म होते ही विराट की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए सैम कोंस्टास
गप्टिल का ऐसा रहा करियर
गप्टिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 47 टेस्ट और 198 वनडे मैच खेले. वनडे में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 198 मैच में 18 शतक और 39 अर्द्धशतक के साथ 7346 रन बनाए. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 122 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने दो शतक और 20 अर्द्धशतक के साथ 3531 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: तीन सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, जानें कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग स्क्वॉड
डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं गप्टिल
गप्टिल वनडे डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं. वह आईसीसी विश्व कप 2015 के दौरान वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी भी बने जब उन्होंने वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 237 रन की पारी खेली.