6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिशनपुर पंचायत की आधे से अधिक जलापूर्ति योजना अधूरी

पंचायत की 36 योजनाओं में अब तक करीब 292.73 लाख रुपये हो चुके हैं खर्च, एक साल से नहीं हो रहा काम

बरहरवा. प्रखंड की बिशनपुर पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल कनेक्शन के लिए चलायी जा रही जलापूर्ति योजना का काम सुस्त गति से चल रहा है. साल भर से अधिक समय बीत गया यह योजना फंड के अभाव में आगे नहीं बढ़ रही है. 2023 के मार्च माह में अधिकतम योजनाओं का कार्यादेश निर्गत तो हो गया लेकिन कार्य पूरा करने के लिए दिए गए 9 माह के समय के पूरा होने के बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है. अब तक लोगों को सही तरीके से अब तक जलापूर्ति का लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. आधे अधूरे काम को देखकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष भी है. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत भी की है, किंतु अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. जल जीवन मिशन विभाग के वेबसाइट में दिए गए आंकड़ों के अनुसार बिशनपुर पंचायत में करीब 36 योजनाओं की प्राक्कलित राशि 393.27 लाख रुपए है. जिसमें अब तक 292.73 लाख रुपए की निकासी की गई है. करीब 36 योजनाओं का चल रहा है काम बिशनपुर पंचायत के गांव बिशनपुर, चंडालीपाड़ा, हरीशपुर, नकसीमल, पुरुलियाडांगा व सूदखोर में करीब 36 योजनाओं पर काम चल रहा है. इन योजनाओं में आधे से अधिक योजना अब तक अधूरी है. कई योजनाएं तो ऐसी है जिनमें 80 प्रतिशत से अधिक की राशि की निकासी भी हो गयी है लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीण चंदन मुर्मू, राजेश कुमार गुप्ता, अनारूल सहित अन्य बताते हैं कि जब संवेदक के द्वारा बोरिंग का काम करवाया जा रहा था. तब ग्रामीणों ने ससमय कार्य पूरा करने की बात कही थी लेकिन इसके बाद भी कुछ गांव में बोरिंग का काम अधूरे में छोड़ दिया गया. कुछ स्थानों पर बोरिंग का काम हुआ भी तो उसका पाइपलाइन घरों तक नहीं जोड़ा गया है. कुछ स्थानों से ही पेयजल की आपूर्ति लोगों के घरों तक पहुंच रही है. पंचायत में अब तक 1,274 घरों को मिला कनेक्शन…………… बिशनपुर पंचायत की कुल जनसंख्या 7,648 है. योजना के तहत अब तक 1,274 घरों में कनेक्शन किया जा चुका है. जिनमे इस योजना से बिशनपुर में 549, चंडालीपाड़ा में 110, हरीशपुर में 108, नक्सीमल में 134, पुरुलियाडांगा में 260, सूदखोर में 113 घरों में कनेक्शन दिया गया है. अभी भी कई घरों का कनेक्शन किया जाना शेष है, उन पर काम चल रहा है. कहते हैं जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पंचायत में अब तक जलापूर्ति योजना का काम अधूरा है, विभाग के द्वारा इसे जल्द पूरा करने के लिए विभाग से पत्राचार किया जाएगा. – फोटो- 00, अनिता हेम्ब्रम, मुखिया जल जीवन मिशन की जलापूर्ति योजना का काम ससमय होने से इसका लाभ लोगों को मिल सकता था लेकिन यह अभी अधूरी पड़ी हुई है. – फोटो- 00, महफुजूर रहमान, उप मुखिया यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के लिए कुछ स्थानों पर काम तो हुआ है लेकिन अधिकांश गांव में अब तक काम पूरा नहीं हो सका है. – फोटो- 00, मो सफातुल्लाह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जब इस योजना पर काम हो रहा था तो हमें लगा कि अब पानी के लिए हमें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. लेकिन अभी सिर्फ हमें पाइप ही देखने को मिल रहा है, पानी अब तक घरों में नहीं पहुंचा है. – फोटो- 00, राजेश गुप्ता, ग्रामीण कहते हैं पदाधिकारी….. बरहरवा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जेइ उमेश मंडल ने बताया कि बिशनपुर पंचायत की 18 योजनाओं से लोगों के घरों तक पानी पहुंच रहा है. वहीं, जल जीवन मिशन की जलापूर्ति योजना में एक साल से फंड का आवंटन नहीं हुआ है जैसे ही फंड मिलेगा योजना को पूर्ण कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें