12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन, वाहन सावधानी से चलायें : डीसी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय की ओर से ऑटो डीलर्स के ऑनर, कर्मी एवं चालकों ने अनुमंडल कार्यालय से समाहरणालय परिसर तक बाइक जागरुकता रैली निकाली.

जामताड़ा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय की ओर से ऑटो डीलर्स के ऑनर, कर्मी एवं चालकों ने अनुमंडल कार्यालय से समाहरणालय परिसर तक बाइक जागरुकता रैली निकाली. इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी. डीसी ने सभी से अपील की कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करें. अगर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहनें. चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें. वाहन चलाते समय नशा न करें, रेस ड्राइविंग न करें. उन्होंने ऑटो डीलरों से कहा कि वाहन विक्रेता के रूप में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. वाहन देते समय जरूर आश्वस्त हो लें कि सभी कागजात पूर्ण हो, ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से हो. आजकल किशोर वर्ग के युवा फर्राटे से दोपहिया वाहन चलाते हैं जो नियम के विरुद्ध और काफी खतरनाक है. वाहन एजेंसी वाले वाहन के साथ या तो बिल में या फिर अलग से एक पंपलेट दें, जिसमें जागरूक संदेश हो. उन्होंने अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट उपयोग करने की अपील की. कहा कि सड़क किनारे में मिलने वाले हेलमेट को सस्ते के चक्कर में न लें, वाहन को सावधानी पूर्वक चलायें. वहीं एसपी एहतेशाम वकारिब ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबों की भूमिका अहम है. हमलोग सड़क सुरक्षा को लेकर कार्य कर रहे हैं, एक जनवरी से हमलोग जिलेभर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. डीलरों से कहा कि वैध कागजात के साथ ही वाहनों को बेचें. आप लोग भी अपने स्तर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान का हिस्सा बनें, लोगों को जागरूक करें. वहीं परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह, माज आलम, मिथुन राजपाल, विनयकांत मुर्मू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें