मधुपुर. शहर के बड़बाद मोहल्ले में बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से कुल 131 मरीजों का इलाज डाॅ संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर चिकित्सक ने ठंड को देखते हुए मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया आदि जांच की. साथ ही लोगों को मौसमी संबंधित बीमारियों से कैसे बचे इसकी भी जानकारी दी. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी नीरज कुमार, शेखर कुमार, चांदनी कुमारी, मरियम मरांडी, लखिंद्र मंडल, बीणा सिंह आदि समेत सेविका-सहायिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है