फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2024 के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलों का आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया. पंचायती राज समन्वयक प्रेम कुमार टुडू ने ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत जीपीएफटी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया. इस क्रम में विशेष रूप से बाल सभा, महिला सभा आयोजित करने के विभिन्न बिंदु पर चर्चा की गयी. विभिन्न संस्थानों, हितकारों के बीच समन्वय और अभिशरण गांवों में साझेदारी और सहयोग स्थापित करने, एलएसडीजी में युवाओं व एसएचजी की भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रौद्योगिकी का उपयोग कर बेहतर सार्वजनिक सेवा को बढ़ावा देने, एकीकृत जीपीडीपी तैयार करने आदि के बारे में जानकारी दी गयी. माैके पर दिनेश कुमार महतो, राजमेरी मुर्मू, सीमा मंडल, मिनीला बास्की, सेविका प्रियंका सेन, अनिमा मंडल, मीना देवी राजू पुजहर, सुनीता हेंब्रम, पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी, वार्ड सदस्य दामोदर राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है