प्रमुख संवाददाता, देवघर .झारखंड में स्थानीय निकायों का चुनाव कराने के लिए सरकार गंभीर है. बजट सत्र के बाद हेमंत सरकार स्थानीय निकायों के चुनाव पर निर्णय लेगी. जल्द ही निकाय चुनाव कराये जायेंगे. विभागीय स्तर से इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उक्त बातें झामुमो के मुख्य सचेतक सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पंडित शिवराम झा चौक स्थित झामुमो कार्यालय में पत्रकारों से कही. श्री महतो बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने देवघर आये थे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव लंबित है और सरकार को इसकी चिंता है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देवघर में संगठन काफी सशक्त हुआ है. इसमें देवघर के नेताओं का योगदान है. इसका फायदा विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिला भी है. इससे पहले मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बसंती मंडप में आयोजित शाकंभरी मां दुर्गा का दर्शन-पूजन किया. उनके साथ झामुमो प्रवक्ता सुरेश साह, सूरज झा सहित कई नेता थे.
हेमंत सरकार को वापस लाने में महिला शक्ति का बड़ा योगदान
हेमंत सोरेन की सरकार जो दूसरी बार सत्ता में आयी है. यह झारखंड की जनता के स्नेह और समर्थन को दर्शाता है. सरकार बनाने में महिला शक्ति का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उक्त बातें पंडित शिवराम झा चौक स्थित झामुमो कार्यालय में झामुमो के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मईंया सम्मान योजना ने साबित कर दिया है कि झारखंड में महिलाएं सशक्त हुई हैं. विपक्ष हमेशा से कह रहा था कि मंईयां सम्मान योजना चुनावी मुद्दा है. लेकिन राज्य सरकार ने महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की सम्मान राशि भेज कर यह साबित कर दिया है कि हेमंत सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है