12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति में अगर विश्वास हो, तो भगवान एक दिन अवश्य होते हैं प्रकट

ईश्वर भक्ति में अगर श्रद्धा-विश्वास हो, तो भगवान एक दिन अवश्य प्रकट होते हैं. उक्त बातें वृंदावन से पधारे कथा व्यास पंडित रविशंकर शास्त्री ने बुधवार को बूढ़ानाथ गंगा तट मसानी काली मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर प्रवचन करते हुए कही.

ईश्वर भक्ति में अगर श्रद्धा-विश्वास हो, तो भगवान एक दिन अवश्य प्रकट होते हैं. उक्त बातें वृंदावन से पधारे कथा व्यास पंडित रविशंकर शास्त्री ने बुधवार को बूढ़ानाथ गंगा तट मसानी काली मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर प्रवचन करते हुए कही.

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मां देवकी के घर भगवान ने प्रकट होकर देवकी के कष्ट को दूर किया और गोकुल में जाकर के यशोदा को आनंदित किया. देवकी इसमें एक भक्ति का स्वरूप है और वासुदेव इसमें शुद्ध पवित्र आत्मा का स्वरूप. इस दौरान जन्मोत्सव पर बधाई गीत गाये गये और भक्त झूमने लगे. आयोजन में समिति के संयोजक मुकेश सिंह, अध्यक्ष अभय घोष सोनू, महामंत्री सुधीर भगत, उपाध्यक्ष निरंजन सिंह, ओमप्रकाश मंडल, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, मंत्री मुकुल सिंह, मोहित सिंह, मक्खन सिंह, शेखर मंडल, अमित कुमार, विष्णु मंडल आदि का योगदान रहा.

खाटू श्याम मंदिर में सुनायी गजेंद्र मोक्ष की कथा

मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में राजस्थान से पधारे कथा व्यास पंडित उमेश शास्त्री ने गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि जब पद प्रतिष्ठा और मान आता है तो व्यक्ति का अभिमान बढ़ जाता है. हाथी को जब गजेंद्र का पद मिल गया और जंगल का वह राजा बन गया, उसमें भी अभियान आ गया. एक मगरमच्छ ने आकर उसे पकड़ लिया. पूरा परिवार उसे छोड़कर चला गया. तब उसे प्रभु की याद आयी. गजेंद्र के अनुरोध पर नारायण भगवान आए और ग्राह से मुक्त कराया.

फिर समुद्र मंथन की कथा से अवगत कराया. इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर भी कथा हुई और मनोरम झांकी सजायी गयी. नंद महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. लोगों ने नृत्य कर उत्सव मनाया. इस दौरान भजन प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर विक्की डेबरा, श्यामसुंदर डेबरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें