12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनिश्री आनंद कुमार व विकास कुमार का विशनपुर में हुआ भव्य स्वागत

महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् शिष्य मुनिश्री आनंद कुमारजी ''कालू'' एवं सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार जी ठाणा -2 का बिशनपुर स्थित कमल कुमार भंसाली के निवास स्थान पर मंगल प्रवेश करने पर संध्या कालीन कार्यक्रम में मुनि श्री का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.

बिशनपुर.महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् शिष्य मुनिश्री आनंद कुमारजी ””कालू”” एवं सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार जी ठाणा -2 का बिशनपुर स्थित कमल कुमार भंसाली के निवास स्थान पर मंगल प्रवेश करने पर संध्या कालीन कार्यक्रम में मुनि श्री का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू के महामंत्रचार के साथ हुआ तत्पश्चात तेरापंथ महिला मंडल व संसार पक्षीय बहनों ने सामूहिक मंगलाचरण के साथ भावपूर्ण स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मुनि श्री विकास कुमार जी ने भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत की.मुनिश्री आनंद कुमार जी कालू ने कहां की मुनि श्री विकास कुमार जी अपने संसार पक्षीय मासोसा कमल कुमार जी भंसाली के बिशनपुर में गृहस्थ जीवन से 53 वर्षों बाद मुनि श्री पहुंचे. मुनि श्री विकास कुमार जी संयम का मार्ग अपनाते हुए आचार्य श्री महाप्रज्ञजी के सानिध्य में सन् 2005 में दिल्ली के मेहरौली में श्वेतांबर धर्म में दीक्षित हुए. दीक्षा ग्रहण कर पहली बार मुनि श्री विकास कुमार जी बिशनपुर में आए. मुनि श्री 14 वर्षों से एकांतर तपस्या कर रहे हैं जिनको जैन धर्म में वर्षितप कहा जाता है. मुनिश्री आनंद कुमार जी “कालू ” ने बिशनपुर प्रवास के दौरान श्रद्धालुओं को बताया कि भारतीय संस्कृति त्याग और तपस्या की है. संतों का स्वागत त्याग व तपस्या से की जाती है बताया जिस धरा पर संतों के शरण पड़ते हैं वहां धरा पूण्य व पवित्र हो जाता है मुझे भी दीक्षा लेने के बाद प्रथम बार बिशनपुर में आने का मौका मिला बिशनपुर के श्रावक समाज में बड़ा उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर मुनि विकास कुमार जी के संसार पक्षीय से भाई भारत भंसाली व पंकज भंसाली ने तप, अनुमोदना गीत प्रस्तुत किया.कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन भारत भंसाली ने किया. आभार ज्ञापित अशोक जैन ने किया.इस मौके पर बिशनपुर के तेरापंथ समाज , अग्रवाल समाज, जोशी समाज, माहेश्वरी समाज, व संपूर्ण सकल समाज के श्रद्धालु भक्त विशेष रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें