12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में 300 मामलों का हुआ निष्पादन

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गजही पंचायत के सामुदायिक भवन कांसजोर परिसर में शिविर लगाकर 304 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

चकाई. प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गजही पंचायत के सामुदायिक भवन कांसजोर परिसर में शिविर लगाकर 304 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, मुखिया सूरजमल मुर्मू, पंचायत सचिव संदीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.शिविर में श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग समेकित बाल विकास परियोजना, पीएम आवास सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं रेफरल अस्पताल चकाई की ओर से काउंटर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए. सर्वाधिक मामले श्रम विभाग से आये. यहां 102 श्रमिकों ने श्रम कार्ड के लिए आवेदन दिया. इसके बाद कृषि विभाग से 22 आवेदन, सांख्यिकी विभाग से चार आवेदन, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 9 आवेदन,पशुपालन विभाग से 105 आवेदन, मनरेगा में जॉब कार्ड निर्माण को लेकर 49, विद्युत विभाग से एक आवेदन प्राप्त हुए. सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी 30 आवेदन प्राप्त हुए जिसको जांच के लिए संबंधित आवास सहायक को सौंप दिया गया. शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, पंचायत सचिव संदीप कुमार, मुखिया सूरजमल मुर्मू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मधु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी, बीआरपी भोला बास्के प्रखंड श्रम पदाधिकारी टुनटुन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बादल कुमार ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी लोगों को दिया और प्राप्त आवेदन का मौके पर ही निष्पादन किया गया. पशुपालन विभाग द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के बीच कृर्मी एवं अन्य दवाइयां का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में पंचायत के मुखिया सूरजमल मुर्मू ने सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को शिविर की सफलता को लेकर साधुवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें