Gopalganj News: गोपालगंज के हथुआ बाजार के चर्चित संध्या स्वीट्स गोलीकांड में हथुआ थाने के सब इंस्पेक्टर आंचल कुमार को लापरवाही पाते हुए निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल की जांच के बाद कार्रवाई किया है. एसआइ पर हुए कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, गोलीकांड का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चार की संख्या में सिर पर टोपी पहने हुए और हाथ में हथियार लिये हुए अपराधी दिख रहे हैं. पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने का दावा करते हुए उन्हें सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम दिया है.
कुर्की-जब्ती कराएगी पुलिस
आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. एक जनवरी की रात में करीब 8.30 बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने संध्या स्वीट्स दुकान में धाबा बोला था, जिसमें दुकान में मौजूद छोटू सिंह उर्फ रौशन और अजीत सिंह को गोली मार दी गयी थी. पुलिस ने जांच के बाद मनीछापर गांव के रहनेवाले अपराधी महेश पटेल के पुत्र सागर पटेल से घायलों के बीच आपसी रंजिश बताया था. वहीं, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन घटना के बाद से सभी अपराधी फरार बताये जा रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस ने लापरवाही पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान ही साफ कर दिया था कि किसी भी घटना में लापरवाही या पुलिस की छवि खराब करनेवाले पुलिसकर्मी को छोड़ा नहीं जायेगा. लापरवाही पर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता का पुलिस पर विश्वास और भरोसा कायम है, उसे और मजबूत किया जायेगा. आम जनता से भी अपील किया गया है कि अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस की मदद के लिए आगे आएं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने अपराधियों को कड़ा मैसेज देते हुए कहा कि किसी भी हाल पर अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई करने के लिए कदम उठा रही है. अपराधियों को सरेंडर करने के लिए चेतावनी दिया गया है, आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर पुलिस न्यायालय से आदेश लेकर उनके घर को कुर्की-जब्ती करेगी. उन्होंने कहा कि संध्या स्वीट्स में गोली चलानेवाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें: Gopalganj News: पूड़ी -पुलाव के विवाद में ली थी एक की जान, चार साल बाद कोर्ट 5 लोगों को सुनाएगी सजा