12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान महासंघ के अंचल कमेटी की आमसभा में जबरन रैयतों की जमीन अधिग्रहण का किया विरोध

जमीन जबरदस्ती अधिग्रहण कर पिलर गाड़कर सरकारी घोषित कर रहा है.

बेलदौर. प्रखंड के तेलिहार पंचायत के रामनगर गांव स्थित कला मंच भवन में किसान महासंघ के अंचल कमिटी के नेतृत्व में किसान एवं मजदूरों ने आमसभा आयोजित कर जबरन रैयतों के अधिग्रहण करने पर घोर नाराजगी जताई. जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिजय सिंह उर्फ बखेरा की अध्यक्षता एवं भाकपा माले के प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक शर्मा के संचालन में आयोजित आमसभा के दौरान संघ के नेता एवं किसानों ने जबरन मेडिकल कॉलेज निर्माण के नाम पर रैयतों के जमीन अधिग्रहण करने का जमकर विरोध किया. वही आमसभा में संगठन के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर रामनगर मौजे में किसानों के जमीन जबरदस्ती अधिग्रहण के खिलाफ एक जुट होकर नीतीश सरकार के अश्वमेध यज्ञ के घोड़ा के सीओ की तानाशाही रवैए पर अंकुश लगाने का आह्वान किया. ऐसा नहीं करने पर सरकार जिस किसान का जब मन होता है, तब जमीन जबरदस्ती अधिग्रहण कर पिलर गाड़कर सरकारी घोषित कर रहा है. वही आगामी 17 जनवरी को समाहरणालय में जिलाधिकारी के समक्ष किसान महाजुटान धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की. आम सभा को जवाहर सिंह, अनिल सिंह पूर्व पंसस गवास, मनोहर शर्मा, आदि ने भी संबोधित किया. आम सभा में सर्वसम्मति फैसला लिया गया कि अंचल अधिकारी बेलदौर द्वारा किसानों को बिना सूचना दिए बगैर जो पिलर गाड़ दिया है, उसे उखाड़ कर फेक दिये जाने का निर्णय लिया. वही आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर किसानों ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर सीओ द्वारा अधिग्रहीत किए गए चिह्नित जमीन पर गाड़े गए पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें