11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री का जनता दरबार, शिकायतों पर अफसरों को निर्देश, मंईयां योजना पर क्या बोलीं महिलाएं?

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को जनता दरबार लगाया. लोगों की समस्याओं को उन्होंने सुना और अधिकारियों को जल्द समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की भी जानकारी ली.

रांची: रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को जनता दरबार लगाया. इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे और उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. उपायुक्त ने रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि संज्ञान में आयी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द समाधान किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अफसरों को शिकायतों के जल्द समाधान का निर्दे‍श दिया. लोगों से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली.

रांची की ताजा खबरें यहां पढ़ें

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया निर्देश


जनता दरबार के दौरान आयी शिकायतों को लेकर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों की जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करें. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बारे में ली जानकारी


जनता दरबार में आए लोगों से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ के संबंध में जानकारी ली. लोगों ने बताया कि घर की महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है. उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत मिल रही सम्मान राशि का सदुपयोग करें.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची के नामकुम में सीपीएम का राज्य सम्मेलन 9 जनवरी से, निकलेगी रैली

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बोलीं, VLW अब कृषि विभाग के लिए करेंगे काम, महुआ समेत इनका तय होगा MSP

ये भी पढ़ें: रघुवर दास 45 साल बाद फिर इस दिन लेंगे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता, राज्यपाल के पद से इस्तीफे की बतायी वजह

ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime: दहेज में कार के लिए हैवान बने ससुरालवाले, शादी के दो साल बाद मार डाला, पति और सास समेत चार अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें