Rasha Thadani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ से करने वाली हैं, जिसमें वह अजय देवगन के बेटे अमन देवगन के साथ लीड रोल में है. इसी बीच फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी वैनिटी वैन में तैयार होने के साथ-साथ पढ़ाई भी करते हुए दिखी हैं. इस वीडियो की शुरुआत में वह मेक-अप और हेयर स्टाइलिंग करवाते हुए एक किताब पढ़ते हुए नजर आई हैं. जब उनसे यह सवाल किया जाता है कि वह क्या कर रही हैं? तो इसपर राशा कहती हैं, ‘मैं पढ़ाई कर रही हूं. मेरे बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं, जिसे शुरू होने में 10 दिन से कम समय रह गया है. और मेरा पहला पेपर जियोग्राफी (भूगोल) है. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है और फैंस उनके इस डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Khushi Kapoor: खूशी कपूर ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- निकला था लव करने पर पापा आ गया