19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : जीविका के माध्यम से आत्मनिर्भर हो रही हैं महिलाएं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने 52 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इन योजनाओं में 688.17 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 262.42 करोड़ रुपये की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने 52 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इन योजनाओं में 688.17 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 262.42 करोड़ रुपये की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. प्रगति यात्रा के क्रम में उन्होंने एनएच 19 के सेक्सन पथ के चौड़ीकरण का निर्देश भी दिया. साथ ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में बने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी लोकार्पण किया. वहीं, गड़खा प्रखंड के महमदा गांव में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाब के सौंदर्यीकरण, खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्रामीण घाट आदि का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग 2019 से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक कुओं, तालाबों व पोखरों का सौदर्यीकरण करा रहे हैं. जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. आज बिहार पूरे देश में एक नयी पहचान बना रहा है. हम सब मिलकर बिहार को नयी ऊंचाई तक ले जाने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं. इस दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल आदि मौजूद रहे.

मेडिकल कॉलेज के फंक्शनल होने पर मुझे बेहद खुशी

सीएम ने 655 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इससे छपरा व आसपास के लोगों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी. इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फंक्शनल होने से मुझे काफी खुशी हो रही है. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रयोगशाला, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी का भी जायजा लिया. इस मेडिकल कॉलेज में पांच सौ बेडों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं प्रति वर्ष 100 छात्रों का एडमिशन लिया जायेगा.

शहर में चार नये आरओबी के निर्माण की घोषणा

समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सड़क निर्माण व आवागमन को सुचारू बनाने को लेकर कई आरओबी व एनएच व एसएच के चौड़ीकरण की घोषणा भी की. छपरा शहर में सुगम आवागमन के लिए भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला तथा रामनगर ढाला पर चार नये रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की घोषणा हुई. वहीं, सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मंदिर के पास भी समग्र विकास को लेकर घोषणा की गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जीविका दीदियां काफी बेहतर कार्य कर रही हैं. वर्तमान में बिहार में 10 लाख 61 हजार जीविका समूह संचालित है जिनसे एक करोड़ 31 लाख महिलाएं जुड़ी हैं. जीविका दीदियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उनकी भाषा में भी सुधार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें