19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : रेलवे लाइन निर्माण में किसान नहीं देंगे जमीन

Aurangabad News : किसानों ने लिया फैसला, डीएम के समक्ष रखी समस्याएं

बारुण.

अंकोरहा बल्ब रेल लाइन परियोजना से संबंधित किसानों की समस्या को लेकर लोक सुनवाई हुई. बारुण प्रखंड के मेह पंचायत के मध्य विद्यालय खैरा परसा के खेल मैदान में लोक सुनवाई हुई. इसमें जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, डीएलओ, एसडीएम संतन कुमार सिंह, सीओ मंजेश कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान आसपास के किसान व भूमि से संबंधित लोगों से रेलवे लाइन बनाने को लेकर जमीन अधिग्रहण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बिजली परियोजनाओं से होने वाले प्रदूषण पर भी चर्चा की गयी. सड़कों में गिर रहे राख व अन्य मामलों को लोगो ने डीएम के समक्ष रखा. इधर, जानकारी मिली कि अंकोरहा बल्ब रेल लाइन परियोजना में किसानों ने अपनी जमीन देने से साफ इंकार कर दिया. किसानों ने बताया कि पहले ही उनके 60 प्रतिशत से अधिक जमीन बिजली परियोजना में चले गये है. अब उनके जीविकोपार्जन के लिए कुछ ही भूमि शेष बचे है. उसे भी अगर रेलवे लाइन परियोजना में दे देंगे तो उनका भविष्य अंधकार में चला जायेगा. किसानों का यह भी कहना था वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे. किसान मुकेश पटेल ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के अलावे प्रदूषण का भी मामला जन सुनवाई के दौरान रखा गया. प्रबल सिंह, अमरेश पटेल, विश्वनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, विजय सिंह, रितेश सिंह, भोला यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे. इधर, बारुण सीओ मंजेश कुमार ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान किसानों द्वारा फिलहाल उक्त रेलवे लाइन निर्माण के लिए परियोजना में जमीन देने की सहमति नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें