पथरगामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पथरगामा के कर्मियों को यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया गया. कार्यालय परिसर में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिहर प्रसाद की अगुआई में एइ, जेइ, रोजगार सेवक पंचायत सेवक एवं प्रखंड सह अंचल कर्मी को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने से जीवन सुरक्षित रह सकता है. बताया गया कि कई लोग बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना एक बोझ समझते हैं, जबकि हेलमेट बाइक सवार का जीवन बचाता है. कई लोग अपने घर से कार्य के लिए निकलने के दौरान हेलमेट लेना भूल जाते हैं. ऐसी आदतों को बदले जाने की अपील की गयी. बताया गया कि हेलमेट को बोझ नहीं समझना है, बल्कि हेलमेट बाइक पर सफर करते वक्त एक सुरक्षा कवच का काम करता है. वहीं चार पहिया वाहन चलाते वक्त अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का उपयोग किये किये जाने की बातों पर बल दिया गया. कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सुरक्षित तरीके से गंतव्य स्थानों तक पहुंचा जा सकता है. इस दौरान यातायात नियमों के पालन का संकल्प कर्मियों ने लिया. मौके पर एइ पीयूष भारती, जेइ निरंजन कुमार, श्रीकांत कुमार, पवन कुमार, संजीव कुमार, एमओ अजय जयसवाल, मुकेश मंडल समेत पंचायत सेवक रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है