12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: राजगांगपुर दौरे पर पहुंचे जिलापाल, सरकारी परियोजनाओं का किया निरीक्षण, कार्य तेजी लाने का दिया निर्देश

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने राजगांगपुर का दौरा कर निर्वाचन मंडली के विभिन्न स्थानों पर चल रही विभिन्न परियोजना का जायजा लिया.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने बुधवार को राजगांगपुर का दौरा कर निर्वाचन मंडली के विभिन्न स्थानों पर चल रही विभिन्न परियोजना का जायजा लिया. उन्होंने सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सबसे पहले कुनमुरु और जामपाली में मशरूम की खेती जा उन्होंने जायजा लिया. इसके बाद मुंडा पाड़ा में मनेरगा के तहत एक पानी टंकी के नवीनीकरण की समीक्षा की. उन्होंने राजगांगपुर नगरपालिका स्थित सरबती देवी महिला कॉलेज पहुंच कर वहां चलायी जा रही सरकारी योजनाओं का जायजा लिया.

अस्पताल व पोस्टमार्टम भवन के निर्माणकार्य का लिया जायजा

राजगांगपुर सरकारी अस्पताल में बनाये जा रहे 100 बेड वाले अस्पताल तथा नये पोस्टमार्टम भवन की भी जिलापाल ने समीक्षा की. साथ ही पूरे परिसर में घूम कर देखा. उसके बाद पानपोष पंचायत के कदम बहाल में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना की समीक्षा की. लाइंग स्थित विमला देवी उच्च विद्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की. जिलापाल पहली बार सरकारी अस्पताल के दौरे पर पहुंचे थे. उनके साथ जिले के स्वास्थ्य विभाग तथा लाेक निर्माण विभाग के अनेक आला अधिकारियों सहित स्थानीय ब्लॉक विकास अधिकारी व अस्पताल के अनेक डॉक्टर्स व अधिकारी उपस्थित थे.

पार्षद ने समस्याओं के प्रति कराया ध्यानाकर्षण, मिला आश्वासन

राजगांगपुर अस्पताल में पूर्व पार्षद रमेश सोनी ने जिलापाल से मिलकर नये भवन में रैंप नहीं बनाये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने अस्पताल में रैंप बनाये जाने की मांग की. पोस्टमार्टम भवन के पास नाली अधूरी रहने के कारण वहां पानी जमने और बीमारियां फैलने के प्रति ध्यानाकर्षण कराया. एक्स-रे मशीन के काम नहीं करने, कैफे के बंद रहने की भी शिकायत दर्ज करायी गयी. शहर की ओर दरवाजे को बंद नहीं किये जाने की मांग भी रमेश सोनी ने की. जिलापाल ने उनकी मांगों पर ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

सुंदरगढ़ : जिलापाल ने सदर ब्लॉक में विकास परियोजनाओं की जांच की

सुंदरगढ़ जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने मंगलवार को सदर ब्लॉक क्षेत्र का दौरा कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. परियोजना का काम तय समय में पूरा करंने का अधिकारियों को निर्देश दिया. जिलापाल ने भवानीपुर स्कूल मैदान में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य, मिशन शक्ति के लिए किरेई में रिटेल मार्ट का विकास, भेड़ाबहाल में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की प्रगति, कुंडुकेला में वीआर कॉलेज की मरम्मत और जीर्णोद्धार की प्रगति, भस्मा में जल उपचार संयंत्र और भेड़ाबहाल में ट्रक टर्मिनल के कार्य प्रगति की जानकारी ली. दौरे में मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सुंदरगढ़ सदर सामुदायिक विकास अधिकारी, सहायक कार्यकारी अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें