12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : नोवामुंडी में दो बाइक आमने-सामने भिड़ीं, दो युवक गंभीर

नोवामुंडी और चाईबासा में अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर हो गये.

नोवामुंडी.नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर पचायेसाई में बोबोंगा पेट्रोल पम्प के सामने बुधवार को दो बाइक आमने-सामने टकरा गयीं. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क पर बेहोश पड़े युवकों को ग्रामीणों ने टाटा स्टील अस्पताल की एंबुलेंस से टिस्को अस्पताल नोवामुंडी में भर्ती कराया. घटना बुधवार की संध्या 6:20 बजे की है. घायल युवक जर्मन बारजो (34) नोवामुंडी की महुदी पंचायत के डांडिया साई के निवासी है. दूसरी युवक राम कैवर्त (41) महुदी पचायेसाई का रहने वाला है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. घायलों में जर्मन की हालत काफी नाजुक बतायी गयी है. उसके कान, मुंह और नाक से खून बहना बंद नहीं हो रहा था.

बाइक की चपेट में आयी साइकिल, तीन युवक घायल

चाईबासा. तांतनगर ओपी क्षेत्र के जेंजड़े हाट के पास बाइक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पोरेश महाराणा, राजू पुरती और यदु तुबिद शामिल हैं. तीनों घायल पुरचासाई गांव के रहने वाले हैं. घटनास्थल से तीनों को उठाकर 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. जानकारी के अनुसार, पोरेश महाराणा और राजू पुरती बाइक पर सवार थे. वहीं यदु तुबिद साइकिल पर सवार थे. यदु तुबिद ने बताया कि व जेंजड़े हाट से शाम को साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था. यदु के दाहिना हाथ और शरीर में चोट आयी है. वहीं पोरेश महाराणा का मुंह, पैर और राजू पूर्ति का सिर में चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें