गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रशासनिक बैठक में विधायक समीर महंती शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी. विधायक ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में ग्रामीणों के कार्य को समय पर निदान करें. कार्यालय में किसी भी प्रकार के बिचौलियों को प्रवेश करने ना दें. अबुआ आवास योजना की सूची की सभी को जानकारी दें और ग्राम सभा को प्राथमिकता दें. उसके बाद कल्याण विभाग के अधिकारी को भी खामियों को दुरुस्त करने को कहा. पशु चिकित्सक को सप्ताह में दो दिन ऑफिस में बैठने को कहा और लोगों को सुविधा देने की बात कही.
क्षेत्र में सभी खराब जलमीनार को जल्द ठीक करे विभाग
विधायक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को क्षेत्र में सभी खराब जलमीनार को जल्द ठीक करने को कहा. विभाग के जेई ने बताया पहले फंड की कमी के कारण देर होती थी, अब जल्दी ठीक कर दिया जायेगा. मनरेगा विभाग को कहा योजना को सुचारू रूप से चलायें और मजदूरी को समय पर भुगतान करें. स्वास्थ्य विभाग को कहा कि एक डॉक्टर हर दिन बैठें. बिजली विभाग खराब ट्रांसफॉर्मर को जल्द ठीक करे. शिक्षा पदाधिकारी नहीं होने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, बैंक कर्मचारी को फटकार लगायी और कहा सबसे ज्यादा शिकायत बैंक के आते हैं, जल्द लोगों का केवाईसी करें. लोगों को परेशान ना करें, नहीं तो छुट्टी करा देंगे. प्रखंड के ऑपरेटर ने कहा इंटरनेट की सुविधा नहीं है. किसी अन्य नेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. वन विभाग को कहा हाथी प्रभावित गांव में जल्द बम ओर लाइट की सुविधा उपलब्ध करायी जाये.छात्र-छात्राओं के बीच 206 साइकिल वितरित
इस दौरान विधायक ने 206 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल भी बांटी. जिसमें 98 छात्राएं और 108 छात्र शामिल थे. मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ाह, मनोहर लिंडा, असित मिश्रा, सुराई टुडू, शकीला हेंब्रम, बेलीबती मुर्मू, तोड़ो किस्कू आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है