12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela news : काशी साहू कॉलेज में 12 शिक्षकों के भरोसे 9982 विद्यार्थियों की पढ़ाई, अर्थशास्त्र, केमिस्ट्री, जूलॉजी, साइकोलॉजी व अंग्रेजी के शिक्षक नहीं, पढ़ाई प्रभावित

शिक्षकों की कमी के कारण ऑनर्स पेपर की पढ़ाई नहीं कर पाते छात्र

सरायकेला. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत काशी साहू कॉलेज सरायकेला में शिक्षकों की भारी कमी है. विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. कॉलेज में अर्थशास्त्र, केमिस्ट्री, जूलॉजी, साइकोलॉजी व अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं है. ऐसे में ऑनर्स में पांच विषयों के छात्र-छात्राओं को कोर्स पूरा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे विद्यार्थी कॉलेज तो आते हैं, लेकिन ऑनर्स पेपर की पढ़ाई किये बिना चले जाते हैं. छात्र-छात्राओं ने कई बार विषयवार शिक्षक देने की मांग की, लेकिन पहल नहीं हुई.

कॉलेज में एक शिक्षक पर 624 विद्यार्थी

काशी साहू कॉलेज में कुल 9,982 छात्र -छात्राएं नामांकित हैं. इनमे सबसे अधिक स्नातक में 7200, पीजी में 2400 व इंटर में 382 छात्र-छात्राएं हैं. महाविद्यालय के इतने छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेवारी 12 नियमित और 4 गेस्ट शिक्षकों पर है. इस तरह शिक्षक और विद्यार्थियों का अनुपात 1: 624 है.

पीजी की पढ़ाई हो रही, लेकिन शिक्षकों का पद सृजन नहीं

वर्ष 1997 में काशी साहू महाविद्यालय के रांची विश्वविद्यालय के अधीन था. उस समय स्नातक तक की पढ़ाई के लिए शिक्षकों के लिए 36 पद स्वीकृत थे. पीजी की पढ़ाई शुरू होने के बाद भी महाविद्यालय में पीजी के लिए शिक्षकों का पद सृजन नहीं किया गया है. महाविद्यालय में पीजी में हिंदी, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य,अर्थशास्त्र और इतिहास की पढ़ाई होती है.

शिक्षकेतर कर्मचारियों की भारी कमी

महाविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारी तृतीय वर्ग के लिए 53 पद और चतुर्थ वर्ग के लिए 31 पद सृजित हैं. वर्तमान में तृतीय वर्ग के एक कर्मचारी और चतुर्थ वर्ग के 4 कर्मचारी कार्यरत हैं. स्टाफ की कमी के कारण महाविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड से छात्रों का नामांकन लेने से लेकर सीएलसी देने तक के लिए सहयोग लिया जाता है.

स्नातक के लिए शिक्षकों के 36 पद सृजित

काशी साहू महाविद्यालय में स्नातक तक के लिए शिक्षकों के 36 पद सृजित हैं. इसके विरुद्ध मात्र 12 नियमित शिक्षक व चार गेस्ट टीचर कार्यरत हैं.

हिंदी 2 1

अंग्रेजी 2 0राजनीति शास्त्र 2 1इतिहास 2 2अर्थशास्त्र 2 0फिलोसॉपी 2 1साईक्लॉजी 1 0वाणिज्य 4 4बंगला 2 0संस्कृत 2 0उर्दू 1 0उड़िया 2 1भूगोल 2 1गृह विज्ञान 1 1गणित 1 1जियोलॉजी 1 0बोटनी 1 1भौतिकी 1 1राशयनशास्त्र 1 0

…कोट…

कॉलेज में कई विषयों के शिक्षक नहीं हैं. शिक्षकों की कमी के बावजूद किसी तरह से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये कई बार कोल्हान विवि प्रशासन को पत्राचार किया गया है.

– प्रभारी डॉ वीके सिन्हा, काशी साहू कॉलेज, सरायकेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें