आरोपी का एक बेटा पुलिसकर्मी और दूसरा है डेंटिस्ट बारासात. घुसपैठ रोकने के लिए एक ओर बीएसएफ मुस्तैद है, तो राज्य पुलिस के अधिकारी भी कड़ी निगरानी रख रहे हैं. फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाने के मामलों में पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब बारासात थाने की पुलिस ने नवपल्ली निवासी बारासात कोर्ट के एक मोहर्रिर समीर दास को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, वह अपने घर पर ही अस्थायी कार्यालय खोल कर फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का काम कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर बारासात थाने की पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसे दबोचा. वह दो वर्षों से ऐसा कर रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि समीर दास का एक बेटा पुलिस में है और दूसरा डेंटिस्ट है. इसके बावजूद वह ऐसा क्यों कर रहा था, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि समीर बारासात के नवपल्ली से ही बांग्लादेशियों से संपर्क रख कर उनके नकली वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाता था. इधर, पुलिस का अनुमान है कि बांग्लादेशी पासपोर्ट बनाने के लिए इन फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया जाता था. हालांकि आरोपी ने सारे आरोपों को खारिज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है