कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को कोलकाता में बाबूघाट के पास गंगासागर मेला आउट्राम घाट ट्रांजिट प्वाइंट का उद्घाटन करेंगी. यहां से वह कई नयी सेवाओं की भी शुरूआत करेंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सोमवार व मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप के दौरे पर थीं, जहां उन्होंने गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लिया. अब मुख्यमंत्री गुरुवार को बाबूघाट के पास लगे शिविरों का दौरा करेंगी.गौरतलब है कि गंगासागर मेला में आने वाले पुण्यार्थियों के महानगर में विश्राम, खाने-पीने की व्यवस्था के लिए यहां के कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शिविर लगाये जाते हैं. मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ष यहां जाती हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि वह गुरुवार को बाबूघाट का दौरा करेंगी. होगी ई-वेसेल की शुरुआत: पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग की ओर से हुगली नदी में बैटरी चालित वेसेल सेवा शुरू की जायेगी. गुरुवार को इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री वहां से ई-वेसल का भी उद्घाटन करेंगी, जो राज्य की शिपिंग कंपनी ने विकसित किया है. यह हुगली नदी में हावड़ा से बेलूरमठ व दक्षिणेश्वर के बीच चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है