रांची. एचएमपीवी वायरस की जांच के लिए रिम्स ने 50 किट मंगाये हैं. वहीं, 500 किट मंगाने की तैयारी चल रही है. इस पर बुधवार को प्रस्ताव तैयार किया गया. वहीं, आइसीएमआर से भी जांच किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. इधर, 50 जांच किट रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को उपलब्ध हो गया है.
वही, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में एचएमपीवी के लिए छह बेड अलग से आरक्षित कर दिया गया है. यहां फिलहाल अन्य संक्रमण वाले मरीजों को भर्ती नहीं लिया जा रहा है.आइसीएमआर की गाइडलाइन के हिसाब से तैयारी
आइसीएमआर की गाइडलाइन के हिसाब से तैयारी की गयी है. वहीं, मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों को ओपीडी में आनेवाले मरीजों को इस नये वायरस के बारे में जानकारी देने और जागरूक करने को कहा गया है. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि एचएमपीवी वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है. एहतियातन यह तैयारी कर ली गयी है.न्यूरो सर्जरी के 35 बेड का अतिरिक्त वार्ड रहेगा तैयार
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि एचएमपीवी वायरस से अगर स्थिति खराब होती है, तो न्यूरो सर्जरी के अतिरिक्त वार्ड (पुरानी सेंट्रल इमरजेंसी) को रिजर्व में रखा गया है. यहां 35 बेड हैं और जीवन रक्षक सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. आइसीएमआर की सभी गाइडलाइन का यहां आसानी से पालन किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है