रांची. रांची शहर के 2.30 लाख घरों से कूड़े का उठाव करने के लिए रांची नगर निगम ने स्वच्छता कॉरपोरेशन नामक कंपनी का चयन किया है. इसके तहत एक माह पहले कंपनी को 14 वार्ड हैंडओवर किये गये थे. इसी कड़ी में बुधवार को कंपनी को हरमू मिनी ट्रांसफर स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले नौ और वार्ड 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 35 एवं 36 को हैंडओवर किया गया है. अब इन वार्डों में भी डोर टू डोर कूड़े का उठाव स्वच्छता कॉरपोरेशन कंपनी करेगी.
एक फरवरी से 53 वार्ड में सफाई व्यवस्था संभालेगी कंपनी
स्वच्छता कॉरपोरेशन कंपनी एक फरवरी से रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्डों में सफाई व्यवस्था संभाल लेगी. इसको लेकर कंपनी को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश दिया जा चुका है. ज्ञात हो कि स्वच्छता कॉरपोरेशन ने अब तक कूड़ा उठाने के लिए 37 वाहनों की खरीदारी की है. जैसे-जैसे कंपनी को अन्य वार्ड दिये जायेंगे, वैसे-वैसे कंपनी वाहनों की संख्या में वृद्धि करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है