6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : इंस्पेक्टर-दारोगा ने थानेदार बनने की लिए पैरवी करायी, तो होंगे सस्पेंड : एसएसपी

एसएसपी ने की क्राइम मीटिंग, थाना प्रभारियों व इंस्पेक्टरों को दिशा निर्देश

रांची. डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि थानेदार बनने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करने वाले इंस्पेक्टर और दारोगा 24 घंटे के अंदर सस्पेंड होंगे. उन्होंने बुधवार को समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टर व थानेदारों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. कहा कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी किसी से रिश्वत की मांग नहीं करेगा. उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि कोई पुलिसकर्मी रिश्वत की मांग करता है, तो तुंरत एसएसपी को फोन करें. उक्त पुलिस पदाधिकारी पर तुंरत कार्रवाई होगी. एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसी भी जमीन विवाद में उनकी भूमिका ईमानदारी पूर्ण होनी चाहिए. अवैध जमीन का कारोबार करने वाले के साथ सांठ-गांठ या उनके साथ थाना प्रभारी या किसी पुलिस पदाधिकारी की भूमिका की जानकारी मिली, तो तुरंत सस्पेंड कर दिये जायेंगे. सभी थाना प्रभारियों को शिक्षण संस्थानों के आसपास छेड़खानी रोकने तथा नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया. एसएसपी ने कहा कि कई अधिकारी थानेदार बनने के लिए अलग-अलग तरीके से सिफारिश करा रहे हैं, जो सही नहीं हैं. उन्होंने शक्ति कमांडो की मॉनिटरिंग थाना प्रभारी द्वारा करने, जमानत पर छूटकर आये अपराधियों पर नजर रखने और किसी प्रकार की गड़बड़ी या अपराध में शामिल होने पर उन्हें जिला बदर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें