6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रांची वीमेंस कॉलेज में युवा महोत्सव नवरंग का शानदार आगाज

Ranchi News : रांची वीमेंस कॉलेज में बुधवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव नवरंग का आगाज हुआ. ऑन द स्पॉट प्रदर्शन से छात्राओं ने सबका मन मोह लिया.

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में बुधवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव नवरंग का आगाज हुआ. ऑन द स्पॉट प्रदर्शन से छात्राओं ने सबका मन मोह लिया. नवरंग के पहले दिन फाइन आर्ट्स इवेंट्स के तहत पारंपरिक थीम पर मेहंदी प्रतियोगिता हुई. इसके अलावा प्रतिभागियों ने सभी के लिए समानता का भाव तथा भारतीय त्योहार थीम पर पोस्टर मेकिंग और पारंपरिक थीम पर रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखायी. सभी कार्यक्रम का आयोजन डॉ रत्ना सिंह, डॉ प्रीति दीपिका मिंज, डॉ डॉली कुमारी, सुरभि तिग्गा, रीता कुमारी के निर्देशन में हुआ.

क्लासिकल और लाइट वोकल सोलो में दिखा रंग

इसके अलावा म्यूजिक इवेंट के तहत क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल सोलो, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सांग इंडियन और ग्रुप सांग वेस्टर्न में प्रतिभा का रंग दिखा. इसमें डॉ पूनम धान, सुजाता मजूमदार, अंजलि टोप्पो, डॉ सविता मुंडा, मृणालिनी अखौरी की अहम भूमिका रही. डांस इवेंट में क्लासिकल डांस सोलो और ट्राइबल डांस का आयोजन किया गया. यह आयोजन डॉ चैताली अधिकारी, डॉ हरसिमरत कौर, सोनी कुमारी, डॉ रंजना कंठ के निर्देशन में हुआ. वहीं थिएटर इवेंट में वन एक्ट प्ले, स्किट और माइम का आयोजन किया गया. आयोजन में डॉ आरती मोदक, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ ममता केरकेट्टा, डॉ शैलजा आदि का भी योगदान रहा. इस आयोजन में कॉलेज सांस्कृतिक समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) की अहम भूमिका है.

आज और कल के कार्यक्रम

नौ जनवरी को ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, स्पॉट फोटोग्राफी, क्विज, इलोकेशन व डिबेट प्रतियोगिता सहित फोल्क ट्राइबल डांस का आयोजन होगा. वहीं अंतिम दिन (10 जनवरी) पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें