6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : ट्रिपल आइटी में शुरू हुआ पांच दिवसीय अटल एफडीपी

ट्रिपल आइटी, रांची में बुधवार से एआइसीटीइ प्रायोजित व्यवसाय विश्लेषण और प्रबंधन अनुसंधान विषय पर पांच दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ हुआ.

रांची (विशेष संवाददाता). ट्रिपल आइटी, रांची में बुधवार से एआइसीटीइ प्रायोजित व्यवसाय विश्लेषण और प्रबंधन अनुसंधान विषय पर पांच दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ हुआ. 12 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन निदेशक प्रो राजीव श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम व्यवसाय विश्लेषण और प्रबंधन अनुसंधान के क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों और व्यावहारिक तकनीकों को समझने के लिए मंच प्रदान करेगा. जो प्रतिभागियों को अपने शैक्षणिक और शोध कौशल को उन्नत करने में मदद करेगा. इस अवसर पर एक्सआइएसएस रांची की डॉ शारदा सिंह ने मैट्रिक्स और एनालिटिक्स के माध्यम से व्यावहारिक तरीके से एचआरएम को समझाया. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन प्रबंधन को आंकड़ों और विश्लेषण के साथ जोड़ने से निर्णय लेने की प्रक्रिया में न केवल तेजी आती है, बल्कि यह अधिक प्रभावी भी बनती है. कार्यक्रम का समन्वय डॉ नूपुर और डॉ भारत सिंह संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में सात अलग-अलग राज्यों के 20 विवि और कॉलेजों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें