पटना सिटी. बाइपास थाना पुलिस ने एनएच व संपर्क पथ पर किन्नरों द्वारा वाहनों को रोक जबरन रुपये मांगने पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे खदेड़ दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज दो दर्जन से अधिक किन्नर बाइपास थाने पहुंच गये और थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान किन्नरों और पुलिस के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई.
किन्नरों का कहना था कि पुलिस ने थाना से खदेड़ दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि बीच सड़क पर किन्नरों की ओर से वसूली से बचने के लिए वाहन चालक तेजी से गाड़ी निकालते हैं. इसके सड़क हादसे का खतरा रहता है.बाइपास थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि किन्नरों को समझा कर थाने से वापस लौटा दिया गया है. किन्नरों द्वारा जबरन रुपये लेकर भागने की प्राथमिकी पहले से बाइपास थाना में दर्ज है.
दूसरी ओर अगमकुआं पुलिस ने वसूली के आरोप में दस किन्नरों को पकड़ा जेल भेजा था.सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट
पटना सिटी. दुकानदार राजू केसरी से दो युवकों ने सिगरेट नहीं देने पर मारपीट की. दुकानदार ने इसकी शिकायत आलमगंज थाना में दर्ज करायी है. आलमगंज के मिरचइया टोला निवासी दुकानदार राजू केसरी ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि रात साढ़े 11 बजे नशे की स्थिति में दो युवक आये और सिगरेट मांगा. सिगरेट नहीं देने पर दोनों घर पर रोड़बाजी करने लगे. इसमें भाई रवि केसरी का सिर फट गया. पुलिस ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर सुभाष उर्फ चूहा और रोहित को आरोपित किया गया है. दूसरी ओर अगमकुआं थाना के छोटी पहाड़ी निवासी शिवजी ने मारपीट कर जख्मी करने और बेहोशी की स्थिति में सोने की चेन व दस हजार रुपये जकरियापुर निवासी रोहित पर ले जाने का आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है