पटना सिटी. आलमगंज थाना के वार्ड संख्या 54 में स्थित नारायण बाबू की गली स्थित एक मठ के समीप की जमीन की मिट्टी धंसने के बाद वहां मिला मंदिर और शिवलिंग आस्था का केंद्र बन गया है. सुबह से लेकर देर शाम तक पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. स्थानीय लोगों की मानें तो हर दिन 200 से अधिक लोग दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.
स्थानीय वाशिंदों का कहना है कि ऐसा प्रतीक होता है कि यह मंदिर 500 वर्ष प्राचीन होगा. क्योंकि शिवलिंग के चारों ओर प्राचीन काल की नक्काशी वाला चार पाया है. ऊपर गुंबद बना हुआ है. पुराना ढांचा से जब मिट्टी हटाई गयी तो यह बिल्कुल साफ और चमकदार दिखता है.ऐसे में मंदिर कितना पुराना है. यह तो पुरातत्व विभाग की टीम जांच करने के बाद ही स्पष्ट करेगी. स्थानीय अरुण कुमार ने बताया कि वर्षों बाद में भी शिवलिंग देखने में पूरी तरह से चमकदार और आकर्षक है.
वृद्ध सोनपति देवी, देवरत्न प्रसाद ने कहा कि शिवलिंग के विषय में सुनते थे. अब दर्शन हो गये. बताते चले कि बीते शनिवार चार जनवरी की रात को जमीन के समीप की मिट्टी धंस गयी थी.इसके अगले दिन रविवार को स्थानीय लोगों ने धंसी मिट्टी के पीछे मंदिरनुमा ढांचा देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिट्टी हटायी तो अंदर प्राचीन मंदिर बना था. इसके बाद लोगों के बीच बात फैली और बात दर्शन पूजन के लिए जुटने लगे. स्थानीय निवासी दर्शन पूजन आ रहे भक्तों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए श्रमदान कर सफाई कर रहे हैं.
गुरु महाराज का 359वां प्रकाश पर्व 27 दिसंबर को
पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वां प्रकाश पर्व 2025 में ही 27 दिसंबर को मनाया जायेगा. प्रकाश पर्व के दौरान तीन धर्मों का समागम भी होगा. 25 दिसंबर को ईसाई समुदाय प्रभु यीशु के अवतरण पर्व क्रिसमस का जश्न मनायेंगे, तो जैनधर्मानुरागियों की ओर से महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लंगूर गली से रथयात्रा निकाली जायेगी. जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के अनुसार तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पौष सूदी सप्तमी को ही प्रकाश पर्व मनाया जाता है. इसी प्रकार वर्ष 2027 में 15 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 360वां प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. 2028 में चार जनवरी को 361वां और इसी साल 23 दिसंबर को गुरु महाराज का 362वां प्रकाश पर्व तख्त साहिब में मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है