संवाददाता, पटना राज्य में जमीन सर्वे के दूसरे चरण में 37 हजार 384 राजस्व ग्राम के लिए 30 दिसंबर 2024 तक करीब दो करोड़ एक लाख 31 हजार 349 स्वघोषणा की जा चुकी है. साथ ही सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन हो चुका है. हवाई सर्वेक्षण कर आर्थोफोटोग्राफ बनाये जा चुके हैं. साथ ही हवाई सर्वेक्षण के आधार पर संबंधित नक्शा भी बन चुका है. प्रपत्र-5 के तहत 12 हजार 93 खतियानों के आंकड़ों की इंट्री सॉफ्टवेयर में की जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार पहले चरण के लिए 20 जिलों में जमीन सर्वे के लिए 5657 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया था. इसके लिए 55 लाख 54 हजार 396 स्वघोषणा की गयी थी. कुल 5657 राजस्व ग्रामों में से खेसरा पंजी पूर्ण ग्रामों की संख्या 3919 है. वहीं खानापुरी पर्चा और एलपीएम वितरित ग्रामों की संख्या 3679 है. वहीं प्रारूप अधिकार अभिलेख प्रकाशित ग्रामों की संख्या 3278 है. इसमें से 959 राजस्व ग्रामों का अंतिम अधिकार अभिलेख प्रकाशित किया जा चुका है. यानी इनका नया खतियान बन चुका है. अब बचे हुये अन्य राजस्व ग्रामाें का भी अंतिम अधिकार अभिलेख प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है. जमीन विवाद खत्म करने के लिए हो रहा जमीन सर्वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार जमीन विवाद को खत्म करने के लिए जमीन सर्वे का काम पूरा कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पहले चरण में 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम अंतिम चरण में है. वहीं दूसरे चरण में 18 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया है. करीब 14 हजार सर्वे कर्मी इस काम में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है