Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ा पांडेयडीह निवासी बीसीसीएलकर्मी शंकर प्रसाद गुप्ता के बड़े पुत्र रूपेश गुप्ता (37) की छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में सोमवार को मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर छत्तीसगढ़ से बुधवार को बड़ा पांडेयडीह स्थित घर पहुंचे. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. इधर, पति की मौत सूचना मिलने पर उसकी पत्नी संगीता देवी अपनी दो बेटियों के साथ मायके बिहार से बड़ा पांडेयडीह पहुंची. लेकिन पत्नी के पहुंचते ही ससुरालवालों ने घर का दरवाजा बंद कर दिया. काफी आरजू-मिन्नत करने के बाद भी ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. इस पर संगीता ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगायी, लेकिन कोई हल नहीं निकलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामला शांत कराया. इस दौरान संगीता व उसके ससुरालवालों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाये. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आंगन में पड़े शव की दुहाई दी. इसके बाद परिजन दाह-संस्कार के लिए शव को ले गये.
मनियाडीह के युवक की सड़क हादसे में मौत
मनियाडीह थाना क्षेत्र के शीतलपुर वीरगांव निवासी अनिल किस्कू (19) की गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के हरलाडीह में मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. अनिल अपने साथी बबलू के साथ हरलाडीह गया था. इसी दौरान किसी दूसरी बाइक से उनलोगों के बाइक की टक्कर हो गयी. उसका साथी बबलू मुर्मू घायल हो गया. मृतक शीतलपुर के वीरगांव का रहने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है