Bokaro News : डीसी विजया जाधव मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में जिला का प्रदर्शन बेहतर करने को लेकर लगातार पहल कर रही हैं. स्पेशल क्लास से लेकर अन्य व्यवस्था की जा रही हैं, लेकिन, स्कूल का रवैया सुस्त है. डीसी के निर्देश पर सात जनवरी को क्लास 10 के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की गयी थी, लेकिन जिले के 28 स्कूलों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रही.
जिला स्तरीय प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति कम होने को लेकर संबंधित 28 मध्य विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीइओ ने शो-कॉज किया है. तीन दिनों में जवाब तलब किया गयाहै. डीइओ जगरन्नाथ लोहरा ने पत्र जारी कर कहा है कि जिला स्तरीय प्री-बोर्ड परीक्षा के संबंध में सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया था. बावजूद इसके प्री बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम रही.इन विद्यालयों को हुआ शो-कॉज :
चंदनकियारी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल-महाल, प्लस टू हाई स्कूल-चंदनकियारी,प्लस टू हाई स्कूल-शंखकुरी व प्लस टू हाई स्कूल-मयूरडुबी. चंद्रपुरा प्रखंड के नेहरू प्लस टू हाई स्कूल-तेलो समेत चास प्रखंड के सात स्कूल श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल-बिजुलिया, प्लस टू हाइ स्कूल-शिबूटांड़, जनता प्लस टू हाई स्कूल-पुंडरू, प्लस टू हाई स्कूल-रानीपोखर, पीएमश्री पंचानन राजबाला हाई स्कूल-सतनपुर, यूपीजी कार्तिक चंद्रशर्मा प्लस टू हाई स्कूल-चिकिसिया व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल-चास, गोमिया प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल-पुन्नू, प्लस टू हाई स्कूल- महुआटांड़ व प्लस टू हाई स्कूल-चत्तरोचट्टी, जरीडीह प्रखंड के हाई स्कूल-बांधडीह, श्रमिक हाई स्कूल-तुपकाडीह, प्लस टू हाई स्कूल-अराजू व एसएस हाई स्कूल-टांड़बालीडीह. कसमार प्रखंड के केएन प्लस टू हाई स्कूल-हरनाद, प्लस टू हाई स्कूल- बराईकला, प्लस टू हाई स्कूल- बगदा, प्लस टू हाई स्कूल-मधुकरपुर व प्लस टू हाई स्कूल-दांतू,नावाडीह प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल-पेंक व प्लस टू हाई स्कूल-गोनियाटो व पेटरवार प्रखंड के आदिवासी हाई स्कूल-छप्परगढा व प्लस टू हाई स्कूल-ओरदाना के प्राचार्य व उप प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है